Indore News : इंदौर में जीतू सोनी के अखबार संझा लोकस्वामी को तोड़ा

इंदौर। 55 से अधिक आपराधिक मामलों में फरार जीतू सोनी के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित सांध्य दैनिक लोकस्वामी अखबार की दो मंजिला इमारत को जिला, पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने बुधवार सुबह गिराकर मलबे में बदल दिया। सुबह से दोपहर तक पहले मशीनों से फिर मजदूर लगाकर इमारत जमींदोज की गई। कार्रवाई के दौरान पोकलेन मशीन के पंजे से इमारत का कुछ मलबा पीछे स्थित मालवीय नगर बस्ती के एक मकान पर गिरा जिससे गैलरी की एक दीवार गिर गई। हालांकि घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। जो जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई है, वह दो प्लॉटों में बंटी है और उसका क्षेत्रफल करीब 30 हजार वर्गफीट बताया गया है। 23 और 24 प्रेस कॉम्प्लेक्स नंबर के इन प्लॉटों में से 23 नंबर पर करीब दो हजार वर्गफीट और 24 नंबर प्लॉट पर 22 हजार वर्गफीट आकार का भवन बनाया गया था।


अवैध निर्माण हटाने के लिए नगर निगम और आईडीए ने सात दिन पहले नोटिस दिए थे। जवाब नहीं आने पर कार्रवाई की गई। सुबह निगम के अफसर रिमूवल विभाग के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ा-बहुत सामान जब्त करने के अलावा ज्यादातर सामान जस का तस छोड़ दिया गया। सुबह सात बजे से चार पोकलेन मशीनों से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की।


Popular posts
शरद पवार बोले- देश में जंगल को संवारने और समृद्ध करने का काम आदिवासियों ने किया, इसलिए असली मालिक यही इंदौर में शरद पवार बिरसा ब्रिगेड के कार्यक्रम में शामिल हुए।
आईडीए-निगम की मंजूरी में अटकी 6 संस्थाओं के 767 सदस्यों को सीएम आज देंगे प्लाॅट, भूमाफिया पीड़ित अभी भी इंतजार में
बेटा चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर झूल रहे थे, रात में शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नकदी और जेवर ले गए; राजस्थान गया था परिवार