बेटा चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर झूल रहे थे, रात में शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था

इंदौर. द्वारकापुरी के विदुर नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटा सुबह चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर लटक रहे थे। मृतक रात में बहन के यहां पर शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। उसने यह कदम क्यों उठाया परिजन भी इससे अनजान हैं। 


मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम 38 वर्षीय जितेंद्र पिता राजाराम चौधरी है। वह पत्नी, बेटे और मां के साथ किराए का मकान लेकर विदुर नगर में रहा रहा था। क्षेत्र में ही उसका मकान बन रहा है। वह रात में यहीं रहकर सामान की रखवाली करता था। शुक्रवार सुबह बेटा चाय लेकर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोल बेटा भीतर पहुंचा। यहां पिता फंदे पर लटक रहे थे।


मृतक के जीजा ने बताया कि गुरुवार को मेरे बेटे की शादी थी। देर रात तक हम सब उसी में लगे हुए थे। शादी के समय तो वह काफी खुश था। वह फ्लोरिंग का काम करता है। घर पर पत्नी, बच्चा और वही था। पति-पत्नी के बीच छोटी मोटी अनबन हो जाया करती थी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई बड़ा विवाद हुआ हो। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


Popular posts
पारिवारिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने एवं आनंद की अनुभूति के लिए पति पत्नी के बेहतर रिश्तों पर आधारित मोटिवेशनल म्यूज़िकल कार्यक्रम- "हमें तुमसे प्यार कितना"
Indore News : इंदौर में जीतू सोनी के अखबार संझा लोकस्वामी को तोड़ा
शरद पवार बोले- देश में जंगल को संवारने और समृद्ध करने का काम आदिवासियों ने किया, इसलिए असली मालिक यही इंदौर में शरद पवार बिरसा ब्रिगेड के कार्यक्रम में शामिल हुए।
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नकदी और जेवर ले गए; राजस्थान गया था परिवार