इंदौर जेल से 23 कैदी रिहा, माला पहन हाथों में तिरंगा लेकर जेल से हुए विदा

इंदौर. हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुछ कैदियाें को रिहा किया जाता है। इसी कड़ी में इंदौर की सेंट्रल जेल और जिला जेल में सजा काट रहे 23 कैदियों को रविवार को रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के पहले उन्हें फूलों का हार पहनाकर तिरंगा दिया गया। इसके बाद प्रमाण पत्र देकर उन्हें विदा किया गया। परिजन उन्हें लेकर खुशी-खुशी घर रवाना हो गए। 



मिली अनुसार जेल मुख्यालय ने रिहाई के मापदंड को पूरा करने वाले कैदियों की सूची मांगी गई थी। ऐसे 23 कैदियों की सूची भोपाल भेजी गई थी। सूची में शामिल 22 कैदी सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे, जबकि एक कैदी जिला जेल में था। भोपाल से मंजूरी के बाद इन कैदियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिहा किया गया। ये जघन्य अपराध में 14-20 या आजीवन कारावास काट रहे थे। ये कैदी 14 साल की सजा भुगत चुके हैं और जेल में वे अनुशासन से रहे थे। 



यह है रिहाई के मापदंड 
सजा माफी के मपदंड में उन कैदियों को शामिल किया जाता है, जिन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई हो और सजा के रूप में उन्होंने 14 साल या उससे अधिक समय जेल में काट लिया हो। सजा के दौरान इन कैदियों का अन्य कैदियों के प्रति व्यवहार ठीक होना चाहिए। जेल स्टाफ के प्रति भी ठीक व्यवाहर रखने वाले कैदियाें को रिहाई का लाभ मिलने की संभावना अधिक होती है। नियमों के अनुसार बलात्कार के आरोपियों को सजा माफी का लाभ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिया जाता है।


Popular posts
पारिवारिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने एवं आनंद की अनुभूति के लिए पति पत्नी के बेहतर रिश्तों पर आधारित मोटिवेशनल म्यूज़िकल कार्यक्रम- "हमें तुमसे प्यार कितना"
Indore News : इंदौर में जीतू सोनी के अखबार संझा लोकस्वामी को तोड़ा
बेटा चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर झूल रहे थे, रात में शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था
शरद पवार बोले- देश में जंगल को संवारने और समृद्ध करने का काम आदिवासियों ने किया, इसलिए असली मालिक यही इंदौर में शरद पवार बिरसा ब्रिगेड के कार्यक्रम में शामिल हुए।
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नकदी और जेवर ले गए; राजस्थान गया था परिवार