सुबह बहन की विदाई; शाम को छोटे भाई-बहन हादसे का शिकार, भाई की मौत

इंदौर. श्याम नगर एनएक्स में रहने वाले कश्यप परिवार ने बुधवार सुबह मंझली बेटी की विदाई की और शाम को इंजीनियर बेटे और बैंक अफसर बेटी सड़क हादसे का शिकार हो गए। शादी के अगले ही दिन परिवार के इकलौते बेटे 20 वर्षीय आयुष कश्यप की अर्थी उठी तो पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया।


परिजन के मुताबिक उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी, जबकि पुलिस का तर्क है कि बाइक डिवाइडर से टकराई। जख्मी बहन के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। 25 फरवरी को बहन दीपिका की शादी थी। शाम को दूसरी बहन प्रियंका की अहमदाबाद के लिए फ्लाइट थी। आयुष बाइक से प्रियंका को एयरपोर्ट छोड़ने निकला था। एरोड्रम थाना क्षेत्र की सीमा में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  राह चलते लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। आयुष की कुछ ही देर बाद मौत हो गई, जबकि प्रियंका 24 घंटे बाद भी बेसुध है। 
 


तीन बहनों का इकलौता भाई था आयुष
परिजन के अनुसार आयुष तीन बहनों अर्चना, दीपिका और प्रियंका का इकलौता भाई था। अर्चना की भी शादी हो चुकी है। आयुष विजय नगर क्षेत्र में एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहा है। उनके पिता आशाराम कश्यप एक कंपनी में मैकेनिक हैं।


Popular posts
शरद पवार बोले- देश में जंगल को संवारने और समृद्ध करने का काम आदिवासियों ने किया, इसलिए असली मालिक यही इंदौर में शरद पवार बिरसा ब्रिगेड के कार्यक्रम में शामिल हुए।
आईडीए-निगम की मंजूरी में अटकी 6 संस्थाओं के 767 सदस्यों को सीएम आज देंगे प्लाॅट, भूमाफिया पीड़ित अभी भी इंतजार में
Indore News : इंदौर में जीतू सोनी के अखबार संझा लोकस्वामी को तोड़ा
बेटा चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर झूल रहे थे, रात में शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नकदी और जेवर ले गए; राजस्थान गया था परिवार